एक चर्चित और पिछले साल धूम मचाने वाली फिल्म ‘The Kashmir Files’ के बाद अब 28 सितंबर को विवेक अग्निहोत्री ले कर आ रहे हैं The Vaccine War ।
बहुत कम ऐसे फ़िल्मकार होते हैं जो पैसे के लिए नहीं वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हो कर देश के लिए फिल्म बनाते हैं और विवेक रंजन अग्निहोत्री उन में से एक अग्रणी फ़िल्मकार हैं ।
उनकी फिल्म The Kashmir Files काफी चर्चित भी रही,बहुत विवाद भी हुए लेकिन आम जनता ने उसे सर आँखों पर बिठाया । उनसे एक ऐसी ही बेहतरीन फिल्म की उम्मीद आम जनता बांधे हुए है । अभी हाल में ही फिल्म The Vaccine War का ट्रेलर सामने आया है और ट्रेलर देख कर उम्मीद बंधती है कि फिल्म आम जनता की कसौटी पर खरी उतरेगी ।
फिल्म का ट्रेलर देख कर और निर्माताओं ने जो मीडिया को थोड़ा बहुत बताया है उसके आधार पर यह फिल्म करोना काल में जब पूरी दुनिया पर मौत का साया मंडरा रहा था उस समय हर देश की तरह भारत भी एक कोई करोना विरोधी टीके के बारे में सोच रहा था । शायद यह पहली बार ही होगा जब अपना देश अपनी वेक्सीन की सोच रहा था नहीं तो हम मुंह बाए विदेशी साइंटिस्ट और विदेश की ओर देखते रहते थे ।
फिल्म की कहानी वेक्सीन की खोज के समय के संघर्षों की दास्तान है । किसी को भी भरोसा नहीं था कि भारत अपनी वेक्सीन बना सकता है मुझे यह कहने में कतई संकोच नहीं है कि सिर्फ मोदी जी को अपने साइंटिस्टों पर यकीन रहा होगा और इसीलिए उन्होने ये बीड़ा उठाया और उसमें देश सफल हुआ । उस समय देश में और विदेश में भारत के खिलाफ क्या षड्यंत्र हुए, देश के राजनीतिज्ञों का क्या रोल रहा इस के कुछ खुलासे निश्चित फिल्म देखने के बाद समझ आएंगे ।
फिल्म में नाना पाटेकर,अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार दिख रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है कि फिल्म उम्मीद पर खरी उतरेगी ।