मुंबई (महाराष्ट्र ) 6 अक्टूबर, आज तड़के सुबह 3 बजे मुंबई के गोरेगांव इलाके की 7 मंज़िला जय भवानी बिल्डिंग में अग्नि दुर्घटना से 6 लोगों की दुखद मौत होने की खबर है और दर्जनों लोग घायल हैं ।
BMC के अनुसार,लेविल 2 की आग 7 मंजिल इमारत के नीचे वाले तलों तक सीमित थी, लेकिन बाद में आग बढ़ गई Ground Floor पर कुछ दुकाने भी थीं आग के कारण कुछ स्क्रेप का सामान और गाडियाँ जल कर खाक हो गईं ।
आग के बाद बिल्डिंग के जो निवासी ऊपर फंसे हुए थे उन्हें बचा लिया गया है ।
51 घायलों में से 6 गंभीर रूप से घायल निवासियों की दुखद मौत की खबर है ।
बिल्डिंग आजाद मैदान के पास MG Road पर थी,अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं ।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने अग्नि दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है ।