सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को लोकभवन, लखनऊ में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 219 प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र बांटे । इस अवसर पर मंत्री गुलाब देवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं ।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने सफल अभ्यर्थियों को बहुत बधाई देते हुए कहा कि यूपी लोक सेवा आयोग पारदर्शी काम कर रहा है एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है, पहले कई जिले नकल के अड्डे बने हुए थे,आज किसी भी परीक्षा में नकल नहीं हो रही है, अब पारदर्शी तरीके से भर्ती की जा रही है उन्होने आगे बताया 6 साल के अंदर 6 लाख नौकरियां दी गई हैं । हमारी सरकार ने नकल पर अंकुश लगाया है ।
उन्होने आगे कहा उत्तर प्रदेश को शिक्षा का हब बनाना है, आज तय समय में परीक्षाएं कराई जा रही हैं, 1.64 लाख शिक्षकों की भर्तियां की गईं हैं प्रदेश की खराब छवि को सरकार ने बेहतर किया है, नौकरी में किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं है ।
योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि बच्चों का कौशल विकास जरूरी है बच्चों की पढ़ाई के साथ, खेल-कूद पर ध्यान दें