मुख्य विकास अधिकारी

M.O.U को जी0बी0सी0 हेतु करें तैयार: मुख्य विकास अधिकारी,कानपुर देहात

कानपुर देहात 16 अक्टूबर 2023,जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० के अध्यक्षता में विकास भवन में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त एमओयू को जी0 बी0 सी0 हेतु तैयार किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

Join Us

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो उद्यमियों द्वारा एमओयू साइन किए गए हैं उनको जमीनी हकीकत में तब्दील किये जाने हेतु इन्वेस्टर्स की हर संभव मदद की जाए जिससे अधिक से अधिक एम0ओ0यू0, जी0बी0सी0 के लिए तैयार किया जा सकें।

उन्होंने आगे कहा कि जो एम0ओ0यू0 ,जी0बी0सी0 हेतु तैयार हैं उनके भूमि के दस्तावेज तथा जीपीएस युक्त फ़ोटो साइट पर सभी संबंधित विभागों द्वारा शीघ्रअपलोड किया जाए।  इस कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा  कि जिन एम0ओ0यू0 भूमि की उपलब्धता, एनओसी, लोन आदि कि जहां समस्या है उसका निस्तारण संबंधित विभागों से समन्वय कर सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने उद्यमी मित्र को निवेशकों को निवेश में आने वाली समस्याओं  को शीघ्र दूर करने के साथ अपने कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा नियमित रूप से निवेशकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर संबंधित विभाग से समन्वय कर निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त उद्योग सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *