लखनऊः 14 दिसम्बर, 2023,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने द्धितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत इस माह 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रदेश व्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आम-जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
प्रमुख सचिव, गृह श्री संजय प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग तथा शिक्षा विभाग आदि का भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी हेतु उसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये, ताकि आम लोगों को इस संबंध में अधिकाधिक जागरूक किया जा सके।
प्रमुख सचिव गृह ने यह भी बताया कि सड़क दुघर्टनाओं व उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 5 ई-एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इन्जीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और इनवायरमेंट पर फोकस करते हुए सभी संबंधित विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।