International Film City प्रोजेक्ट के लिए यीडा YIDA को मिलीं 4 बिड

लखनऊ, 5 जनवरी। सीएम योगी की महत्त्वाकांक्षी परियोजना अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIDA) को कुल 04 बिड प्राप्त हुई हैं। प्राप्त चारों बिड्स का अब प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार वित्तीय बिड खोलने की कार्यवाही की जाएगी।

Join Us

मुख्य बिन्दु :

  • प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण के बाद की जाएगी वित्तीय बिड खोलने की कार्यवाही
  • प्रथम चरण में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में स्थापित की जाएगी अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी
  • सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में प्रथम चरण में 230 एकड़ में स्थापित की जा रही इस अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना के लिए बिड जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी दोपहर 3:00 बजे थी। टेक्निकल बिड प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में खोली गई।

उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना की स्थापना के लिए 30 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बिड जारी की गई थी। प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित की जा रही हैं फ़िल्म सिटी परियोजना का कुल एरिया 1000 एकड़ का है तथा इसके प्रथम चरण में 230 एकड़ में फ़िल्म सिटी स्थापित की जा रही है।

यीडा YIDA को मिलीं ये 4 बिड

1.M/s. Supersonic Technobuild Private Limited. (Maddock Films, Cape of Good Films LLP & others)

2.M/s. Bayview Projects LLP (Mr Boney Kapoor & Others)

3.M/s. Super Cassettes Industries Private Limited (T series)

4.04 Lions Films Private Limited (Mr KC Bokadia & others)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *