गांधीनगर,गुजरात,12 जनवरी आज अमित शाह ने गुजराती उद्योगपतियों से कश्मीर में Investment करने की अपील की । उन्होने गुजरात के उद्योगपतियों से कहा कि उन्हें अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए देश के उत्तर के बारे में सोचना चाहिए,उन्होने इसके लिए जम्मू कश्मीर को बेहतर विकल्प बताया ।
वह आज गांधीनगर में Vibrant Gujraat Global Summit के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे । इस समारोह में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे । मनोज सिन्हा ने भी Global Summit में बोलते हुए केंद्रीय ग्रहमंत्री की अपील को दोहराते हुए कहा ” भारत सरकार ने जो जम्मू कश्मीर के लिए नई Industrial Policy बनाई है उससे सबसे ज्यादा प्रोत्साहन यहीं से मिल रहा है ”
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने आगे बोलते हुए कहा कि ” धारा 370 हटने के बाद से,केंद्र सरकार दशकों से चले आ रहे उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश लाने पर विचार कर रही है ”
समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ” जिस तरह से मोदी जी ने गुजरात को नीति संचालित राज्य बनाया है और भूपेश भाई ने इसे आगे बढ़ाया है,मुझे विश्वास है कि दुनिया भर के निवेशक भारत में निवेश करना पसंद करेंगे “