असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग करे ना करे इससे हमें क्या फर्क पड़ता है। हमें तो चुनाव लड़ना और जीतना है। उनको जो करना है करने दीजिए….”
असम में जनसंख्या के लिए बनाए गए नए नियम पर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “धीरे-धीरे हमारे देश को जनसंख्या प्रबंधन की ओर जाना पड़ेगा। इसलिए असम में हमने निर्णय लिया है कि हमारी कल्याणकारी योजनाओं में वर्ग होंगे कुछ चीजें हमें सभी को देनी होगी पर कई योजनाएं केवल उन्हें ही मिलेगी जो एक जनसंख्या के नियम का पालन करेगा।”