आज 19 जनवरी को रोहित शेट्टी की Indian Police Force रिलीज हुई ,रोहित शेट्टी इस बार OTT पर सीरीज लेकर आए हैं । OTT का बड़ा नाम Amazon Prime Video इसके साथ जुड़ा हुआ है ।
Indian Police Force क्यों ना देखें ?
कोई भी नई सीरीज आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है कि यह देखना शुरू करें या ना करें क्योंकि सीरीज देखने में कम से कम 6-7 घंटे जाते हैं और एक बार शुरू कर दी तो फिर सीरीज कैसी भी हो खत्म करनी पड़ती है । अगर नई सीरीज अच्छी ना निकले तो लगता है समय बर्बाद हुआ ।
Indian Police Force के बारे में यही सलाह दूँगा पहले आप Social Media और Internet पर रिव्यू देख लें उसके बाद ही देखना प्रारम्भ करें । जो लोग देख चुके हैं वो Comment में अपनी राय बता सकते हैं । मैं भी कुछ अपनी राय दूँगा,मेरे हिसाब से क्यों ना देखें ।
Indian Police Force की Star Cast :
Indian Police ForceActor :
- सिद्धार्थ मल्होत्रा
- विवेक ओबेराय
- मुकेश ऋषि
- शिल्पा शेट्टी
- श्वेता अशोक तिवारी
- मृणाल रुचिर कुलकर्णी
- मयंक टंडन
Indian Police Force Director
- रोहित शेट्टी
- सुशांथ प्रकाश
Indian Police Force Writers
- रोहित शेट्टी
- संदीप साकेत
- अनुषा नंदकुमार
- आयुष त्रिवेदी
Indian Police Force OTT Platform
Amazon Prime Video
Indian Police Force रिव्यू :
सीरीज देखकर नहीं लगता है कि यह उन्ही रोहित शेट्टी का निर्देशन है जिन्होने फिल्म जगत को सिघम जैसी फिल्म दी है । रोहित शेट्टी का नाम Action Director के रूप में जाना जाता है लेकिन सीरीज से रोहित के ब्रांड वाला एक्शन गायब है, निर्देशन लगता है मन लगाकर नहीं किया गया है ।
कहानी की बात करें तो कहानी में कुछ भी नया नहीं है,चोर पुलिस का ड्रामा है जिसे दर्शक बीसियों बार देख चुके हैं,हिन्दू मुसलमान का तड़का है,सस्पेंस कुछ है नहीं दर्शकों को पहले ही पता चल जाता है कि आगे क्या होने वाला है ।
अभिनय के लिहाज से देखा जाये तो नाम बड़े और दर्शन छोटे नजर आते हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा जिन्होने शेरशाह जैसी फिल्म की हो वो भी सीरीज में फीके नजर आते हैं,विवेक ओबेराय और शिल्पा शेट्टी ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय नहीं किया है ।
कुल मिलाकर यह सीरीज औसत से भी कम दर्जे की नजर आती है ।