राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत : स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा”दिनांक 30 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक

कानपुर देहात 29 जनवरी 2024,जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” की भारी सफलता से प्रेरित होकर इस वर्ष 2024 में समुदाय की भागेदारी बढ़ाने के इरादे से समुदाय के दरवाजे तक पहुंचने की परिकल्पना की गयी है।

Join Us

इस अभियान का जोर कुष्ठ रोग के खिलाफ कलक और भेदभाव को कम करने और प्रारम्भिक केस रिर्पोटिंग को बढ़ाने के लिये सामुदायिक भागेदारी को बढ़ावा देना है। जिससे कुष्ठ की विकलांगता दर को शून्य किया जा सके। जिलाधिकारी का संदेश”हम सभी कानपुर देहात जनपद के लोग और जिला प्रशासन “विकसित भारत अभियान” के दौरान पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगें।

कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेगें।

इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेगें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देगें।

हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये अपना पूर्ण योगदान देगें। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिये “भेदभाव का अंत करने, सम्मान को गले लगाने” की प्रतिज्ञा लेते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *