कंगना राणावत कहाँ से लड़ेंगी चुनाव

कंगना राणावत कहाँ से लड़ेंगी चुनाव ? उन्होने क्या किया खुलासा ?

आज 23 मार्च को कंगना राणावत का जन्म दिन है,अपने जन्म दिन के अवसर पर उन्होने अपने गृह प्रदेश हिमांचल प्रदेश में बगुला मुखी देवी का आशीर्वाद लिया ।

Join Us

बगुला मुखी देवी के दर्शन के बाद उन्होने ज्वाला देवी के भी दर्शन किए अपने जन्म दिन के अवसर पर उन्होने अपने X Handel पर लिखा

इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पे माँ शक्ति के दर्शन किए, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए, इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ सती का स्वाधिष्ठान ( जीभा) भाग गिरा था, यहाँ आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल कोई पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सकता । 

जब पंडित जी ने ज्वाला पर लोटे से जल डाला तो उस जल ने भी अग्नि धारण करली, हर तरफ़ माता के इस दिव्य रूप के दर्शन से श्रद्धालू अचंभित होकर माँ शक्ति के गुणगान करने लगे, मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की, जय माता दी ” 

इस अवसर पर जब पत्रकारों ने कंगना राणावत से ,उनकी चुनाव लड़ने की चल रही चर्चाओं के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि अगर उन्हें माता रानी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने का मौका मिला तो वह हिमांचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहेंगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *