लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने तीन राज्यों में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है,इन तीनों राज्यों में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राज्य मंत्री नीतिन गडकरी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में पार्टी का मुख्य चेहरा होंगे.
इसके अलावा इन तीनों राज्यों में पार्टी ने अपने कई बड़े नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
बताते चलें इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए भी अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है ।