फर्रुखाबाद : बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की संपत्ति जब्त,गैंगेस्टर एक्ट के तहत 1करोड़ 20 लाख रुपए की संपति जब्त,DM डॉक्टर वीके सिंह का माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी
DM के निर्देश पर तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने की कार्रवाई
संजीव पारिया की संपति जप्त की कार्यवाही
कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज है बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव
संजीव पारिया पर गैंगस्टर का मुकदमा
संजीव पारिया जिला जेल में है बन्द
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने की कार्यवाही
खैरबन्द में प्लाट और लक्ष्मी नारायण धर्मशाला को किया गया जब्त
कमालगंज में बने कॉलेज को भी किया जाएगा जब्त
तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया
आरोपी ने अबैध तरीके से धन अर्जित कर बनाई थी संपति
रेलवे रोड थाना मऊदरवाजा के खैरबन्द में हुई कार्यवाही