NEET Exam News : दिल्ली 8 जून 2024,”पूरी परीक्षा पारदर्शी रही है”यह कहना है उच्च शिक्षा सचिव के.संजय मूर्ति का, NEET EXAM पर उठे विवाद के चलते वो आज प्रेस को जानकारी दे रहे थे ।
उन्होने प्रेस को आज बताया “हमारी समिति ने बैठक की और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी विवरणों का अवलोकन किया… उन्होंने पाया कि कुछ केंद्रों पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए…”
उन्होने आगे कहा “समिति ने सोचा कि वे शिकायतों को दूर कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं। इसलिए कुछ छात्रों के अंक बढ़ाए गए। इसके कारण, कुछ छात्रों की चिंताएं सामने आईं क्योंकि कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए… हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया और परिणाम जारी किए।”
उच्च शिक्षा सचिव ने बताया “4750 केंद्रों में से, यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी। और 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा। पूरे देश में इस परीक्षा की शुचिता से समझौता नहीं किया गया… कोई पेपर लीक नहीं हुआ… पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही है।”
देखते हैं कि शिक्षा विभाग के इस स्पष्टीकरण के बाद NEET EXAM के परीक्षार्थियों की शंकाओं का समाधान होता है कि नहीं ।