रसूलाबाद कानपुर देहात न्यूज़ : सम्पूर्ण समाधान दिवस

रसूलाबाद कानपुर देहात न्यूज़ : सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित

रसूलाबाद कानपुर देहात न्यूज़ :15 जून 2024 ; जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद के तहसील रसूलाबाद में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

Join Us

रसूलाबाद विधायक व अपर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये तथा शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। इनमें राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें 81, पुलिस 12, विकास 7, नगर पंचायत विभाग, लो0नि0वि0 की दो-दो, समाज कल्याण, चकबन्दी, कृषि की तीन-तीन, जल निगम चार, विद्युत विभाग 5 तथा अन्य 8 शिकायतें प्राप्त हुई।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उपजिलाधिकारी रसूलाबाद नीलिमा यादव, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *