कानपुर देहात समाचार : आज दिनांक 16.06.2024 को कानपुर (देहात) के उमरान मे बजरंग पेट्रो केमिकल प्राइवेट लिमिटेड में वाराणसी से आयी NDRF टीम ने भ्रमण कर आपातकालीन सम्बंधित उपायों की जानकारी ली ।
11एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व आलोक सिंह जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र वाराणसी से आयी NDRF टीम ने केमिकल डिपो का दौरा किया तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट कि संपूर्ण जानकारी प्राप्त की ।
इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य किसी घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव एजेंसियों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है ।
इस दौरे में एन०डी०आर०एफ० टीम के टीम कमांडर निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव के साथ पंद्रह सदस्यीय टीम आपदा..प्रमुख अश्वनी कुमार वर्मा. एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।