26 जून को लगेगा कानपुर देहात में रोजगार मेला ।

कानपुर देहात ; 25 जून 2024 जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 26/06/2024, स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

Join Us

इस रोजगार मेले में कम्प्यूटर आपरेटर, हेल्थ असोसिएट इत्यादि पदों हेतु विभिन्न कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले में आए अभ्यर्थियों का कार्यालय में रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु आवेदनकर्ताओं को अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में लेकर आना होगा।

सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल / नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीटयूट रजिस्ट्रेशन में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन ‘कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये।

जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोनज विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवायों का लाभ उठा सकते है।

यह जानकारी शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *