कन्नौज न्यूज़ : कैबिनेट मंत्री नन्दकुमार नंदी के पुत्र और बहू का Accident !

कनौज न्यूज़ : 30 जुलाई 2024 : लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 194 पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के पुत्र और बहू कार Accident में घायल हो गए ।

Join Us

मंत्री के  पुत्र अभिषेक और बहू डॉ कनिष्का आगरा से लखनऊ की तरफ अपनी मार्सडीज़ कार से आ रहे थे तभी कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई । दुर्घटना में कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है और मंत्री के पुत्र और पुत्रवधू दोनों घायल है ।

दोनों घायलों को मेडिकल कालेज से लखनऊ PGI रिफर कर दिया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *