विद्यालय

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय योजना की SLMC बैठक संपन्न

लखनऊ,20 अगस्त ;  मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय योजना की राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति (SLMC) की बैठक आयोजित की गई।

Join Us

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों में बालिका छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए महिला होमगार्ड्स की तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि सभी अटल आवासीय विद्यालयों में रूफ टॉप सोलर पैनल की स्थापना का कार्य तेजी से पूरा कराया जाये, ताकि इनका लाभ विद्यालयों को मिल सके।

अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत मुरादाबाद में बन रहे विद्यालय के अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

उन्होंने मुरादाबाद में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के अवशेष निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का अनुपालन न करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की भांति अटल आवासीय विद्यालय मुरादाबाद के कक्षा-6 तथा कक्षा-9 में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को मेरठ मण्डल के अन्तर्गत स्थित अटल आवासीय विद्यालय-बुलन्दशहर में प्रवेशित व समायोजित किया जाये।

बैठक में बताया गया कि जनपद बरेली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय में सीनियर छात्रों के लिए छात्रावास को छोड़कर अन्य समस्त ब्लॉक का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर मुख्य सचिव ने कहा कि सीनियर छात्र-छात्राओं के छात्रावास का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाये और छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा होने तक सीनियर छात्र-छात्राओं के रहने की व्यवस्था जूनियर छात्र-छात्राओं के छात्रावास में की जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार, विशेष सचिव श्रम कुणाल  सिल्कू, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय ग़ज़ल भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *