नई दिल्ली। 29 अप्रैल 2025 कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए क्रूर आतंकवादी हमले के मद्देनज़र संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
खरगे ने अपने पत्र में कहा कि इस भीषण हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और ऐसी स्थिति में लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था संसद को एकजुट होकर सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि देश की सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र शीघ्र बुलाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए केवल सरकार नहीं, बल्कि पूरे राजनीतिक नेतृत्व को एक साथ आकर ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि देशवासियों का विश्वास और मनोबल बना रहे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान गई थी, जिसने पूरे देश में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ा दी है।
