नई दिल्ली | 29 अप्रैल 2025: PTI के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना भारत का राष्ट्रीय संकल्प है और देश किसी भी प्रकार की आतंकी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में दिया, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें देश की सुरक्षा को लेकर कोई संदेह नहीं है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि,
“हमारे सशस्त्र बलों को पूरी तरह से परिचालनिक स्वतंत्रता (operational freedom) दी गई है कि वे हमारे उत्तर की विधि, लक्ष्य और समय स्वयं तय करें।”
प्रधानमंत्री के इस बयान से स्पष्ट संकेत मिलता है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है और सेना को खुली छूट दे दी गई है।
यह बयान देशवासियों के बीच विश्वास को और मज़बूत करता है कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।
यह महत्वपूर्ण जानकारी पीएम मोदी की अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद सामने आ रहा है जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ साथ CDS अनिल चौहान,NSA अजीत डोबाल और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए ।