श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश : 30 अप्रैल 2025,श्रावस्ती प्रशासन ने भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में गैर मान्यता प्राप्त धार्मिक शिक्षण संस्थानों और अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा और सरकारी भूमि की रक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही है।
क्या कहा डीएम ने?
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा “श्रावस्ती जिले के उत्तरी हिस्से में भारत-नेपाल सीमा लगती है। सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर ग्रामसभा या सरकारी जमीन पर बने धार्मिक शिक्षण संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इनमें से 30 ऐसे संस्थानों को चिह्नित कर सील किया गया है जो या तो गैर मान्यता प्राप्त हैं या सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने हैं।”
कौन-कौन से कदम उठाए गए?
30 अवैध संस्थान सील किए गए हैं
सरकारी जमीन पर बने धार्मिक भवनों के विरुद्ध धारा 67 के तहत बेदखली की कार्यवाही की जा रही है
एक धार्मिक भवन जो आंशिक रूप से सरकारी भूमि पर बना था, हटा दिया गया है
प्रशासन की प्राथमिकता
प्रशासन का कहना है कि सीमा की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और बिना मान्यता के चलने वाले संस्थान न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं।