चारधाम यात्रा: डीजीपी ने ऋषिकेश में लिया तैयारियों का जायजा

ऋषिकेश, उत्तराखंड : 30 अप्रैल 2025 :चारधाम यात्रा-2025 की तैयारियों के मद्देनज़र उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने सोमवार को ऋषिकेश में विभिन्न पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Join Us

ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप (यात्रा पंजीकरण कार्यालय) का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन कक्ष, ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, यात्रा सूचना एवं सहायता केंद्र, अस्पताल, पुलिस सहायता/लापता केंद्र जैसी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

डीजीपी दीपम सेठ ने संबंधित अधिकारियों से सीधे फीडबैक लिया और यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम, सशक्त और श्रद्धालु-मित्रवत बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

विभागों से समन्वय की अपील

उन्होंने पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि विभागों के हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।

डीजीपी ने कहा कि,“हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु की यात्रा सुरक्षित, व्यवस्थित और सुखद अनुभवों से भरपूर हो, ताकि वह उत्तराखंड से अच्छी यादें लेकर लौटे।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *