हज यात्रा 2025: उत्तराखंड में टीकाकरण शेड्यूल जारी

देहरादून | उत्तराखंड राज्य हज कमेटी, पिरान कलियर, रुड़की (हरिद्वार) के कार्यकारी अधिकारी ने हज यात्रा 2025 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र भेजा है।

Join Us

 

हज यात्रियों के लिए पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शिविरों के आयोजन की मांग की गई है। इन शिविरों में मेनिनजाइटिस मेनिंगोकोकल, सीजनल इन्फ्लूएंजा वैक्सीन और ओपीवी जैसे टीके लगाए जाएंगे। इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप सचिव ने भी महानिदेशक से आग्रह किया है कि उत्तराखंड राज्य हज कमेटी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध कार्रवाई की जाए।

 

टीकाकरण कार्यक्रम का विवरण:

03 मई 2025:

जसपुर, काशीपुर और बाजपुर (उधम सिंह नगर) के 202 हज यात्रियों का टीकाकरण

स्थान: होटल कॉर्बेट, मुरादाबाद रोड, काशीपुर

रामनगर (नैनीताल) के 30 यात्रियों का टीकाकरण

स्थान: ईदगाह वार्ड नं. 11, मोहल्ला खटाड़ी, रामनगर

04 मई 2025:

हल्द्वानी (नैनीताल), अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत के 63 यात्रियों का टीकाकरण

स्थान: मदरसा इशाअतुल हक, किडवई नगर, हल्द्वानी

06 मई 2025:

हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के 325 यात्रियों का टीकाकरण

स्थान: हज हाउस, पिरान कलियर, रुड़की

07 मई 2025:

देहरादून के 304 हज यात्रियों का टीकाकरण

स्थान: मदरसा जामिया उल उलूम, प्रीति एनक्लेव, मस्जिद वाली गली, माजरा, देहरादून

महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण शिविरों में महिला स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती भी अपेक्षित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *