Kanpur Encounter News

Kanpur Encounter News: 25,000 का इनामी घायल, Pistol बरामद !

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 1 मई 2025 – कानपुर के फज़लगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 01 बजे, एक मुठभेड़ के दौरान हत्या के प्रयास के आरोपी मोहम्मद अकीब को पुलिस ने घायल कर दिया। अकीब नवाबगंज का निवासी है और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल (लाला लाजपत राय अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।

Join Us

एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फज़लगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहम्मद अकीब किसी आपराधिक गतिविधि के सिलसिले में GMC स‍िक लाइन इलाके में आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर फज़लगंज पुलिस और डीसीपी सेंट्रल की सर्विलांस टीम ने इलाके में घेराबंदी की।

मुठभेड़ के दौरान अकीब ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। मौके से एक .315 बोर की पिस्टल, दो खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसीपी के अनुसार, मोहम्मद अकीब पहले से हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था और डीसीपी सेंट्रल की ओर से ₹25,000 का इनाम उस पर घोषित था। पुलिस ने कहा कि इस मुठभेड़ के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *