डेरापुर कानपुर देहात न्यूज :

डेरापुर कानपुर देहात, 03 मई 2025:तहसील डेरापुर में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला वनाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Join Us

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। फरियादियों/पीड़ितों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी  ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्याओं का निष्पक्ष एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए।

विशेष रूप से जमीन से जुड़े मामलों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  ने निर्देशित किया कि ऐसे सभी प्रकरणों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों के माध्यम से किया जाए, जिससे पीड़ितों को बार-बार विभागों के चक्कर न काटने पड़ें और उन्हें शीघ्र न्याय मिल सके।

 

इस अवसर पर जनहित से जुड़े कई मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया गया। अधिकारियों की तत्परता और सक्रिय सहभागिता से लोगों में संतोष की भावना देखने को मिली।

इसी क्रम में जनपद की अन्य तहसीलों में भी समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निवारण हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *