नई दिल्ली, 6 मई 2025 — ब्रिटिश हाई कमीशन ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की घोषणा का स्वागत किया। यह समझौता ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अरबों पाउंड जोड़ने, मजदूरी बढ़ाने और सरकार की “प्लान फॉर चेंज” नीति को मजबूती देने में सहायक होगा।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने इस अवसर को “ब्रिटेन के लिए एक बड़ी आर्थिक जीत” करार दिया और कहा कि यह समझौता यूके के कामगारों और कारोबारियों के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों को अब और तेज़ी से आगे बढ़ते हुए ऐसे और भी बदलावों को साकार करना चाहिए, जिससे राष्ट्र की मजबूती और नवीनीकरण सुनिश्चित हो सके।
ब्रिटिश हाई कमीशन के अनुसार, यह समझौता ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद का सबसे बड़ा व्यापारिक करार है, वहीं भारत के लिए भी यह अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी समझौता माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस करार को अंतिम रूप तक पहुंचाने में ब्रिटिश प्रधानमंत्री की निर्णायक भूमिका की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को भारत दौरे का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने प्रसन्नता से स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द भारत आने की इच्छा जताई।
ब्रिटिश हाई कमीशन ने यह भी जानकारी दी कि बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने हुए आतंकी हमले पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया और इस नृशंस घटना में हुई जानमाल की क्षति को ‘त्रासदीपूर्ण और निरर्थक’ बताया।