गौतम बुद्ध नगर न्यूज, 16 मई: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकल लेवल कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसिक रूप से दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षकता प्रमाण पत्र प्रदान करना था। यह पहल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा नेशनल ट्रस्ट एक्ट 1999 के अंतर्गत ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और बहु-दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी और कमेटी के अन्य सदस्यों के समक्ष कानूनी संरक्षकता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 20 आवेदन प्रस्तुत किए गए। इन सभी आवेदनों पर विचार-विमर्श के बाद, कमेटी ने दिव्यांगजनों के अभिभावकों को संरक्षकता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस अवसर पर पोर्टल पर लंबित सभी आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए, ताकि पात्र दिव्यांगजनों को समय पर कानूनी सुरक्षा मिल सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी और स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह बैठक मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।