जौनपुर, उत्तर प्रदेश 28 मई: जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक चौंकाने वाले मामले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आज (बुधवार) समाधगंज बाजार के पास अनुज यादव (मृतक) को उसी के गांव के मनोज यादव नामक व्यक्ति ने चाकू मार दिया, जिससे अनुज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के पीछे प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है।
पुलिस ने गठित की टीमें, आरोपी की तलाश जारी
जौनपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “थाना सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास अनुज यादव को उसी के गांव के मनोज यादव नामक व्यक्ति द्वारा चाकू मार दिया गया है। अनुज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है। अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।”
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक अनुज यादव और आरोपी मनोज यादव एक ही गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का विवाद हो सकता है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।