मेरठ ताजा समाचार 30 मई , उत्तर प्रदेश: मेरठ में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी घायल हो गया, जबकि उसके छह अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और लूट का माल बरामद किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती देर रात जानी थाना क्षेत्र के भोले की झाल के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे, जिसके बाद अन्य पुलिस टीमों को इसकी सूचना दी गई और बदमाशों को घेर लिया गया।
घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी गुलशन चौधरी के रूप में हुई है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि गुलशन चौधरी का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि गुलशन के छह अन्य बाइक साथियों की पहचान अभिषेक, अर्जुन उर्फ जग्गा, अश्विनी, आर्या, अंश और अभय कौर के रूप में हुई है, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गैंग 26 मई की रात जानी थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना में शामिल था। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ मारपीट की थी और घटना के दौरान फायरिंग भी की थी।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार पिस्तौल, पेट्रोल पंप लूट में इस्तेमाल की गई दो बाइक, लूट के ₹3500 और विभिन्न स्थानों से लूटे गए चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
#MeerutPolice #Encounter #CriminalsArrested #PetrolPumpLoot #GulshanChaudhary #CrimeNewsUP #मेरठपुलिस #मुठभेड़ #बदमाशगिरफ्तार #पेट्रोलपंपलूट #अपराधन्यूज