नई दिल्ली, 11 जून 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) और संयुक्त राज्य वायु सेना (USAF) के बीच अपनी तरह का पहला स्वतंत्र स्पेशल फोर्सेज युद्धाभ्यास, 𝐄𝐱𝐞𝐫𝐜𝐢𝐬𝐞 𝐓𝐢𝐠𝐞𝐫 𝐂𝐥𝐚𝐰 𝟐𝟎𝟐𝟓 गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। यह अभ्यास 26 मई को शुरू होकर 10 जून 2025 तक चला।
उत्तरी भारत के विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों वायु सेनाओं के बीच साझेदारी का विस्तार करना, विशेष अभियानों में सर्वोत्तम प्रथाओं का आपसी आदान-प्रदान करना और अंतर-संचालन क्षमता विकसित करने के लिए संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित करना था।
इस अभ्यास ने दोनों देशों के विशेष बलों को एक-दूसरे की कार्यप्रणाली, रणनीति और उपकरणों को समझने का अवसर प्रदान किया। इसके माध्यम से भविष्य में किसी भी संयुक्त ऑपरेशन में बेहतर समन्वय और दक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी। 𝐄𝐱𝐞𝐫𝐜𝐢𝐬𝐞 𝐓𝐢𝐠𝐞𝐫 𝐂𝐥𝐚𝐰 𝟐𝟎𝟐𝟓 भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग और विशेष बलों के क्षेत्र में बढ़ती साझेदारी का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है।
