ट्रंप का ईरान पर बड़ा हमला: नेतन्याहू बोले, “अमेरिका ने किया अकल्पनीय काम” | परमाणु ठिकानों पर निशाना

यरुशलम/वाशिंगटन, 22 जून 2025: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमले की जमकर सराहना की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए इस साहसिक फैसले को ‘इतिहास बदलने वाला’ बताया और ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Operation Rising Lion) का जिक्र किया।

Join Us

इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “बधाई, राष्ट्रपति ट्रंप। USA की अद्भुत और न्यायसंगत शक्ति के साथ ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक निर्णय इतिहास बदल देगा और ऑपरेशन राइजिंग लायन को साकार करेगा। #इजरायल ने वास्तव में अद्भुत चीजें की हैं। लेकिन ईरान के परमाणु ठिकानों के खिलाफ आज रात की कार्रवाई में, अमेरिका वास्तव में अद्वितीय रहा है। इसने वह किया है जो पृथ्वी पर कोई अन्य देश नहीं कर सकता था। इतिहास दर्ज करेगा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के सबसे खतरनाक शासन को दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार हासिल करने से रोकने के लिए काम किया…”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान के परमाणु ठिकानों, जिनमें फोर्दो, नतांज और इस्फहान परमाणु केंद्र शामिल हैं, पर अमेरिका द्वारा हमला किए जाने की खबरें सामने आई हैं। इन हमलों में बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स और जीबीयू 57 ए/बी एमओपी बमों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें ‘महाबम’ के तौर पर भी जाना जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस हमले की पुष्टि की है और कहा है कि सभी विमान सुरक्षित अपने बेस पर लौट आए हैं।

‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को रोकने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है, जिसके तहत इजरायल ने भी ईरान के नतांज और फोर्डो जैसे परमाणु स्थलों, सैन्य ठिकानों और वैज्ञानिकों को निशाना बनाया था।

इस नवीनतम घटनाक्रम से इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में अमेरिका की सीधी भागीदारी स्पष्ट हो गई है, जिससे मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक स्थिति और भी जटिल हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *