कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश,

नियमों की अनदेखी और लापरवाही पर योगी सरकार का सख्त एक्शन: शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ के अधिकारियों पर गिरी गाज

लखनऊ, 17 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के नगर निकायों में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए नगर विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ जिलों में मिली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए, तीन अलग-अलग मामलों में नगर विकास से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Join Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शक्ति के दुरुपयोग, अनुशासनहीनता और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की उपेक्षा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन्हीं निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग, अमृत अभिजात ने इन कार्रवाइयों के आदेश जारी किए हैं।

शाहजहांपुर: नगर पंचायत अध्यक्ष पर नियमों की अवहेलना का आरोप

शाहजहांपुर के नगर पंचायत कांट की अध्यक्ष मुनरा बेगम पर बोर्ड की बैठकों में नियमों की अवहेलना का आरोप है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए गत 27 फरवरी 2024, 3 सितंबर 2024, 23 नवंबर 2024, 27 जनवरी 2025 और 7 अप्रैल 2025 को हुई 14 बोर्ड बैठकों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। इसके बजाय, उन्होंने रईस मियां को ऑडियो कॉल के माध्यम से ‘वर्चुअली’ बैठकों में प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने का माध्यम चुना, जो नगर पालिका अधिनियम, 1916 के तहत मान्य नहीं है।

मुख्य विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट को जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने शुक्रवार को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया। रिपोर्ट में इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन बताया गया है। इस संबंध में अध्यक्ष के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

मुजफ्फरनगर: महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार और आदेशों की अवहेलना पर जांच

मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर उच्चाधिकारियों के प्रति अनुचित व्यवहार, आदेशों की लगातार अवहेलना करने, सार्वजनिक कार्यों को बाधित करने और महिला अधीनस्थ अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है।

इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधिनियम-1966 और अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 के तहत अपर आयुक्त (प्रशासन), सहारनपुर मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अलीगढ़: उप नगर आयुक्त पर लापरवाही और कार्य से दूरी की जांच

इसी कड़ी में, नगर निगम अलीगढ़ में उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह पर लापरवाही और कार्य से दूरी बनाए रखने के गंभीर आरोप हैं। वह बिना किसी पूर्व अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। गृहकर वसूली, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, अतिक्रमण हटाने, सफाई-प्रवर्तन और आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) से संबंधित उनकी जिम्मेदारियों में भी उन पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

इन आरोपों की गहन जांच के लिए अपर आयुक्त (प्रशासन), अलीगढ़ मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई राज्य शासन की सेवा नियमावली 1966 एवं अनुशासन नियम 1999 के तहत की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *