नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025: फीचर फिल्म ‘डेला बेला बदलेगी कहानी’ (Della Bella Badlegi Kahani) का आज नई दिल्ली के आकाशवाणी स्थित रंग भवन में भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया। यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म #WAVES पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।
इस विशेष अवसर पर प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत कुमार सहगल (Navneet Kumar Sehgal), आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौर (Pragya Paliwal Gaur), फिल्म के निर्देशक नीलेश जैन (Neelesh Jain) और फिल्म के कलाकार भी मौजूद रहे।
प्रीमियर कार्यक्रम में फिल्म की टीम ने दर्शकों और मीडिया के साथ बातचीत की और फिल्म निर्माण से जुड़े अनुभवों को साझा किया। ‘डेला बेला बदलेगी कहानी’ एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म बताई जा रही है, जो दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ने का वादा करती है।
प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत कुमार सहगल ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देना और गुणवत्तापूर्ण भारतीय कंटेंट को दर्शकों तक पहुंचाना समय की मांग है। उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाएगी।
फिल्म के निर्देशक नीलेश जैन ने बताया कि ‘डेला बेला बदलेगी कहानी’ एक अनूठी कहानी है जो समाज के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करती है। उन्होंने दर्शकों से #WAVES प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने की अपील की।
यह प्रीमियर भारतीय फिल्म उद्योग में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते महत्व को रेखांकित करता है, जो अब देशभर के दर्शकों को सीधे अपनी पसंद का कंटेंट देखने का अवसर प्रदान कर रहा है।