लखनऊ 18 सितंबर : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के चार सीनियर डॉक्टरों के साथ निवेश के नाम पर ₹30 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ‘ग्रीन बाई वेदा’ नामक कंपनी में पैसे लगाने का लालच देकर यह धोखाधड़ी की गई। आरोप है कि एक सीनियर डॉक्टर और उनकी पत्नी ने मिलकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया। जब ठगी का अहसास हुआ, तो पीड़ित डॉक्टरों ने पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) को शिकायत दी, जिसके बाद चौक थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।