आप प्रवक्ता

संजय सिंह के घर रेड पर बिफरीं आप प्रवक्ता :

नई दिल्ली 4 अक्टूबर, आप सांसद संजय सिंह के घर पर आज सुबह सुबह की ED रेड पर आम आदमी पार्टी बिफर गई है, आप की प्रवक्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाया ।

Join Us

आप प्रवक्ता रीना गुप्ता पत्रकारों से बात करते हुए बोलीं कि संजय सिंह को पहले ही इस बात का अनुमान था कि उनके यहाँ रेड पड़ेगी क्योंकि वह लगातार मोदी और अदानी के सम्बन्धों पर आवाज उठा रहे थे ।

आप प्रवक्ता ने  आरोप लगाया कि अदानी की कंपनी में ब्लेक मनी का इनवेस्टमेंट हुआ है जिसके पक्के सबूत भी मिले हैं,संजय सिंह इस बात को उठा रहे थे इसलिए उनको डराने  के लिए यह रेड डाली जा रही है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं ।

आप प्रवक्ता ने  आगे कहा कि कल पत्रकारों के यहाँ रेड पड़ी और आज संजय जी के यहाँ, मोदी जी तानाशाही चलाना चाहते हैं ।

इसे भी पढ़ें :

AAP सांसद संजय सिंह के यहाँ फिर ED की छापे मारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *