दिनांक 05.06.10.2023 की रात्रि को थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम शाहजहाँपुर निनाया में 02 परिवारों के मध्य पिकप वाहन खड़ा करने को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद मारपीट में कुल 06 लोग घायल हो गए , घायलों को तत्काल इलाज हेतु हैलट अस्पताल कानपुर नगर भेजा गया था जहाँ इलाज के दौरान 02 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है।
इस सूचना पर तत्काल अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं नामजद शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी कानपुर देहात व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात भी उपस्थित रहे।