BharatGPT पर आकाश अंबानी

ChatGPT की टक्कर में BharatGPT लाने की तैयारी में Reliance :

विदेशी AI System, ChatGPT की टक्कर में देशी AI प्रणाली BhartGPT की तैयारी Reliance ने प्रारम्भ कर दी है । सभी जानते हैं कि आने वाला समय Artificial Intelligence  (AI ) का है ।

Join Us

IIT मुंबई के साथ मिलकर चल रहा काम :

BharatGPT की परिकल्पना के बारे में जानकारी किसी और ने नहीं देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio Infocom  के चेयरमेन आकाश अंबानी ने दी है,उन्होने बताया कि रिलायंस कुछ समय से IIT मुंबई के साथ मिलकर BharatGPT पर काम कर रही है इसके साथ ही उन्होने बताया कि उनकी एक कंपनी टेलीविज़न के लिए एक Operating System बनाने पर भी काम कर रही है ।

AI System हर क्षेत्र को बदल देगा : Akash Ambani

अंबानी ने कहा की आने वाले दशक में AI से हर क्षेत्र बदल जाएगा चाहे वो Products हों या Service Industries, आकाश अंबानी  IIT के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बुधवार को मुंबई में बोल रहे थे । उन्होने बताया कि Jio कुछ समय से भारत के श्रेष्ठ तकनीकी संस्थान से मिलकर BharatGPT पर काम कर रही है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *