सिकंदरा कानपुर देहात न्यूज़ : 17 जून कानपुर देहात,आज बकरीद के मौके पर आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए,पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में कानपुर देहात की पुलिस पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखी ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौंहार के दृष्टिगत कस्बा सिकन्दरा स्थित ईदगाह का भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को ड्यूटी निष्ठापूर्ण एवं सतर्कतापूर्वक करने के निर्देश देते हुये स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लिया गया व ईद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाई दी गयी।
जिले की समस्त ईदगाह पर संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के द्वारा ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया ।