बाराबंकी, 16 जनवरी 2024 : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, ” समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है… मुझे वह समय याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की प्रधानमंत्री उस वर्ग से हो जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया है। समाजवादी पार्टी तो प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी और हमने उसपर काम भी किया है… हम PDA यानि आधी आबादी के सम्मान की बात कर रहे हैं और वे रंग बदलने की बात कह रही है, शायद उनपर कोई दबाव है जिसकी वजह से वे ऐसा कह रही हैं।”
उन्होने यह भी कहा की उनका प्रयास INDIA गठबंधन को मजबूत करना है,अन्य दल ज्यादा से ज्यादा जुड़ें । उन्होने अखबार और मीडिया पर अफवाह और रयूमर फैलाने का आरोप भी लगाया