G20 Summit में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषी सुनक और Infosys की सुधा मूर्ति की पुत्री (sudha murthy daughter) Akshata murthy सभी फोटोग्राफरों की आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं । उनकी एक एक झलक कैमरे में कैद हो रही है ।
Akshata Murthy इस सम्मान की हकदार भी हैं क्योंकि वह ब्रिटेन की बहू होने से पहले भारत की पुत्री हैं । इस तरह से देखा जाये तो वह अपने मायके आयीं हैं और ऋषी सुनक देश के दामाद होने के साथ साथ ही ब्रिटेन में भी सनातन धर्म की मशाल जलाये हुए हैं उनको खुद को हिन्दू कहने में गर्व महसूस होता है । यह सनातन का समूल विनाश करने वालों के मुंह पर एक करारा तमाचा है ।