App Based Premium Bus Service

दिल्ली में App Based Premium Bus Service शुरू करने का रास्ता साफ हुआ

दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद दिल्ली में App Based Premium Bus Service के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

Join Us

अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना है App Based Premium Bus Service

इसके तहत लग्जरी बस चलाई जाएंगी जिसमें AC, Wifi, GPS, पैनिक बटन जैसी सारी आधुनिक सुविधा होगी

लाइसेंस धारक रूट भी अपने हिसाब से तय कर सकता है और किराया भी…लेकिन किराया एप्प पर प्रदर्शित करना होगा ताकि पैसेंजर को पता रहे

डायनेमिक प्राइसिंग की अनुमति होगी यानी किराया कम या ज्यादा अपने हिसाब से लाइसेंस धारक कर सकता है लेकिन DTC के अधिकतम किराए से कम नहीं हो सकता ताकि DTC/ क्लस्टर प्रतिस्पर्धा ना हो

यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा

जो पहले से बुकिंग करेगा उसी को यात्रा की इजाजत होगी, फिजिकल टिकट नहीं दिया जाएगा

एक बार लाइसेंस धारक ने यात्री की बुकिंग ले ली तो फिर यात्रा को रद्द नहीं किया जा सकता, केवल आकस्मिक में घटना का मामला अलग है

 App Based Premium Bus Service

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *