कानपुर नगर, कानपुर के इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव इस्टेट परिसर में स्थित सभागार का जीर्णोद्धार कराये जाने के उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा सभागार का लोकापर्ण किया गया। इस दौरान नगर की महापौर प्रमिला पाण्डे, गौशाला सोसाइटी अध्यक्ष तिलकराज शर्मा के अलावा शहर की कई बडी हस्तियां उपस्थित रही।
लोकापर्ण के बार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवल के साथ किया गया। उन्होने अपने सम्बधोधन में कहा कि यह नवीन टेक्नोलॉजी से युक्त सभागार जिसमें दो सौ सीटों की क्षमता है, जिसमें सूचना प्रौधोगिकी के आधुनिकतम उपकरण लगाये गये है, इसके लिए उन्होने चेयरमैन विजय कपूर की सराहना की तथा कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में उधमियों के योगदान को भुलाया नही जा सकता है।
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि आज नगर को दादानगर को आधोगिक विकास आर्थिक विकास के साथ साथ हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम नरूला ने की तथा सतीश महाना को शॉल ओढाकर स्वागत करते हुए तिलकराज शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संदीप पुरी, हरविन्दर सिंह लाडी, अशोक जुनेजा, शिशिर चौरसिया, मनीश सेठी, संदीप मल्होत्रा, दिनेश कुश्वाहा, विशाल खण्डेलवार, सुरेश पुरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे