छत्तीशगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री के बाद आखिर भाजपा को एक ब्राह्मण चेहरा भजन लाल शर्मा के रूप में मिला ।
केंद्रीय रक्षा मंत्री की मौजूदगी में आज भजन लाल शर्मा राजस्थान विधायक दल के नेता चुने गए, इसके साथ ही लंबे इंतिज़ार के बाद आखिर राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल गया ।
भजन लाल शर्मा सांगानेर से पहली बार ही विधायक बने हैं लेकिन वो लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे हैं । वह राजस्थान इकाई में महामंत्री के पद पर रहे हैं । वह RSSS और ABVP से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं ।
उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया, इसके साथ ही बिना किसी विवाद के वसुंधरा राजे की विदाई हो गई ।
इसके साथ ही राजघराने से जुड़ी हुई दिया कुमारी और दलित समाज से प्रेम चंद बैरवा का नाम उप मुख्यमंत्री के लिए घोषित किया गया ।
विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया ।