गोरखपुर।आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कल शुक्रवार को गोरखपुर से रवाना होगी।ट्रेन सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराकर 26 नवंबर को गोरखपुर पहुंचेगी।ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर,अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ऊरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एवं ललितपुर स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन ओंकारेश्वर,महाकालेश्वर,सोमनाथ,भेंट द्वारिका, द्वारिकाधीश मंदिर,नागेश्वर,त्रैम्यबकेश्वर,घृष्णेश्वर और भीमाशंकर का दर्शन कराएगी।सीपीआरओ ने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय,वातानुकूलित तृतीय एवं शयनयान श्रेणी में कुल 767 बर्थ सुविधा उपलब्ध है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 00501 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 17 नवंबर को रात में 12.05 बजे प्रस्थान करेगी। बस्ती से 1.25 बजे, मनकापुर से 2.15 बजे, अयोध्या कैंट से 3.25 बजे, सुल्तानपुर से 4.25 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 5.35 बजे, प्रयागराज संगम से 8.30 बजे, रायबरेली से 11.05 बजे, लखनऊ से दोपहर 1.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 3.35 बजे, ऊरई से शाम 5.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 6.45 बजे, ललितपुर से रात 8.45 बजे चलेगी।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे दिन 19 नवंबर को संत हरदाराम नगर से रात में 12.10 बजे छूटकर उज्जैन 4.30 बजे पहुंचकर हाल्ट करेगी। उज्जैन से चलकर 20 नवंबर को वेरावल पहुंचेगी। 21 नवंबर को सुबह 9.30 बजे द्वारिका पहुंचेगी।द्वारिका से रात में 10 बजे चलेगी,22 नवंबर की रात 9.30 बजे नासिक पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा। 23 नवंबर को औरंगाबाद से रात में 11.30 बजे छूटकर 24 नवंबर को मनमाड से सुबह 8.25 बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे से रात में 11.30 बजे छूटकर 25 नवंबर को भुसावल, इटारसी, ललितपुर और 26 नवंबर को दोपहर 3:40 बजे गोरखपुर आएगी।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन के शयनयान श्रेणी में पैकेज 18950 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 17850 रुपये है। इस पैकेज में शयनयान श्रेणी की ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी।एसी तृतीय श्रेणी में प्रति व्यक्ति 31800 रुपये और प्रति बच्चे का पैकेज 30500 रुपये है। एसी द्वितीय श्रेणी में प्रति व्यक्ति 42200 रुपये और प्रति बच्चा 40650 रुपये है