
आज भाजपा ने प्रेस कोन्फ्रेंस कर के उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर I.N.D.I.A गठबंधन से तीखे सवाल पूछे । Press Conference को संबोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला । उन्होने पूछा कि ये घमंडिया गठबंधन के नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान पर चुप क्यों हैं ? उन्होने राहुल गांधी और नीतीश कुमार का सीधा नाम लेते हुए पूछा कि उदयनिधि के बयान पर वो अपना पक्ष कब रखेंगे । सनातन धर्म के अपमान पर वो चुप्पी क्यों हुए हैं ।
उन्होने I.N.D.I.A गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि ये घमंडिया गठबंधन हिन्दू विरोधी है इन लोगों का मूल आधार ही सनातन विरोधी है, ये सभी वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं और ये वोट के लिए कुछ भी करेंगे किसी भी हद तक जाएँगे ।
रविशंकर प्रसाद ने आगे बोलते हुए सनातन धर्म पर कहा कि ” सनातन स्थाई है,चिरंतन है यह भारतीय सभ्यता का मूल स्तम्भ है ” । उन्होने याद दिलाया कि सैकड़ों साल के मुस्लिम शासन काल में औरंगजेब जैसे आतिताइयों के बावजूद भी सनातन धर्म समाप्त नहीं हुआ उन्होने अंग्रेजों और मिशनरियों के धर्म परिवर्तन पर भी संकेत करते हुए कहा कि अंग्रेजों को भी एक दिन देश छोड़कर जाना पड़ा और आज समय की विडम्बना देखिये कि आज उनका प्रधान मंत्री ऋषी सुनक खुद सनातन धर्म को मानने वाला है जो खुद नियमित पूजा करते हैं ।
उन्होने I.N.D.I.A गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि वोटों के लिए, चुनाव जीतने के लिए सनातन धर्म के अपमान को हिन्दू समाज कभी बर्दास्त नहीं करेगा ।