Breaking News

Breaking News : W. Benagal में हुआ बड़ा Train Accident ।

Breaking News : W.Bengal में बड़ा Train Accident हुआ है । न्यू जलपाईगुड़ी से से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्स्प्रेस के पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे कंचनजंगा की कई बोगियाँ छतिग्रस्त हो गई हैं । कितने लोग घायल हुए हैं और कितने हताहत हुए हैं इसकी अभी पुष्टि होना बाकी है ।

Join Us

Breaking News

यह दुर्घटना रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच की बताई जा रही है,कंचनजंगा ट्रेन खड़ी हुई थी जिसको पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया । विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है …. राहत और बचाव कार्य जारी है,W Bengal की मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *