नई दिल्ली 17 जून 2024 ; आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई । जिस तरह से उच्च स्तर के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए उससे यह माना जा रहा है कि मणिपुर को लेकर कोई बहुत बड़ा निर्णय होने जा रहा है ।
मणिपुर की यह सुरक्षा समीक्षा बैठक को लेकर यह मायने भी निकाले जा रहे हैं कि अभी हाल ही में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जो भी बयान दिये थे उसके बाद केंद्र सरकार अब मणिपुर को ले कर बेहद गंभीर है और इसी से जोड़कर इस बैठक को भी देखा जा रहा है ।
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख (पदनाम) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, थ्री कोर के GOC एचएस साही, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के DGP राजीव सिंह और असम राइफल्स के DG प्रदीप चंद्रन नायर शामिल हुए।