विजयवाड़ा 12 जून आन्ध्रप्रदेश; आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थित में चंद्रबाबू नायडू ने आन्ध्रप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । नायडू चौथी बार आन्ध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे हैं ।
चंद्रबाबू नायडू के साथ ही आन्ध्रप्रदेश के चर्चित उभरते हुए राज नेता जन सेना पार्टी के सर्वे सर्वा पवन कल्याण ने भी उप मुख्यमंत्री की शपथ ली ।
TDP पार्टी के अलावा उनकी सहयोगी पार्टी से 3 और भारतीय जनता पार्टी से 1 मंत्री ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,स्वास्थ मंत्री जे पी नड़ड़ा के साथ साथ चिराग पासवान,अनुप्रिया पटेल और अन्य केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे ।
शपथ ग्रहण समारोह में अन्य हस्तियों के अलावा साउथ के सुपर स्टार रजनीकान्त और चिरंजीवी की भी उपस्थित रही ।