आशा किरण संस्था

आशा किरण संस्था में हो रही मौतों का कौन जिम्मेदार ?

नई दिल्ली 02 अगस्त : आज जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम दिल्ली के रोहणी में स्थित आशा किरण संस्था के सरकारी गृह में पहुंची तो यह संस्था अचानक चर्चा में आ गई,पता चला है कि मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की इस संस्था में बच्चों की लगातार मौतें हो रही हैं ।

Join Us

जुलाई जुलाई में ही 13 बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है,बच्चों की मौतें पहले से हो रहीं थीं लेकिन खबरें बाहर नहीं आ रही थीं,आज जब NCW की टीम जांच को पहुंची तो मामला सामने आया । बताया जा रहा है कि जनवरी में 3,फरवरी में 2,मार्च में 3,अप्रेल में 2,मई में 1,जून में 3 और जुलाई में 13 बच्चों की मौतें हुई हैं ।

यह संस्था दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के अंतर्गत आती है,जब मामला मीडिया में आया तो आप आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने जांच के आदेश दिये हैं ।

आशा किरण संस्था के अधिकारी अभी भी सीधा जबाब देने से बच रहे हैं लेकिन क्षेत्र के SDM ने खबर की पुष्टि की है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *